Wednesday, June 24, 2020

सब्जी मार्केट में सिंगल यूज प्लास्टिक तलाशी अभियान चलाया गया मचा हड़कम्प...

सब्जी मार्केट में सिंगल यूज प्लास्टिक तलाशी अभियान चलाया गया मचा हड़कम्प...
मछली विक्रेता पर जुर्माना लगाते अधिकारी
Patna :- पटना साहिब रेलवे स्टेशन के मथनी तल पानी टंकी के पास सिंगल यूज प्लास्टिक तलाशी अभियान चलाया गया। इस अभियान में पुलिस प्रसासन के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक तलाश करने बाले अधिकारी और उसके सहायक ने जमकर सब्जी विक्रेताओं को फटकार लगाई। वही इन अधिकारियों को देख सब्जी मार्किट में हड़कम्प मच गया। कई सब्जी विक्रेता अधिकारियों को देख प्लास्टिक की थैली छुपाने में कामयाब हो गए। वही अधिकारी भी सब्जी विक्रेताओं के हाव भाव को देख सबकुछ समझ रहे थे। एकांत में एक बुजुर्ग मछली बिक्रेता अपनी दुकान लगाये बैठा यह सबकुछ देख सकपकाने लगा जिसके हाव भाव को देख अधिकारियों ने उसकी तलाशी ली तो उसके यहाँ से प्लास्टिक की कुछ थैलियां बरामद हुई। जिसे हाँथों में लेकर अधिकारियों ने लाल साहनी नाम के उस बुजुर्ग मछली बिक्रेता के साथ फोटो खिचवाई और उस पर 400 रू का जुर्माना लगाकर रसीद काट दिया।

वह बुजुर्ग व्यक्ति हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगा और बोला साहब अभी तक बोहनी नही हुआ है। पैसे कहाँ से देंगें। तभी अधिकारियों का सरदार जो रसीद काट रहा था अपने साथी से बोला पैसे नहीं है तो इसका समान जब्त कर लो और उसके सामने रखा मछली को एक बोरे में उठाने का आदेश दिया। अपनी जमापूंजी को इस तरह जाते देख उसने बगल बाले पड़ोसी से चार सौ रू उधार लिए और रसीद काटने बाले अधिकारी को दे दिया। स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर इस तरह से गरीबों का सोसन कर सरकार की जेब भरना कहाँ तक जायज है। क्या इस तरह से भारत कभी स्वच्छ हो सकता है। गाँधी जी ने कहा था भारत को स्वच्छ बनाना पर उन्होंने इस तरह स्वच्छ बनाने की बात कही थी। क्या इस तरह से भारत कभी स्वच्छ हो पायेगा। जब तक हम और आप जागरूक नही होंगें, जब तब इस तरह की प्लास्टिक की थैली बनाने बाली कम्पनी बन्द नही होगा। तब तक न तो इस तरह की थैली बन्द होगा और न ही भारत स्वच्छ होगा। और इस तरह का तलाशी अभियान चलाकर गरीबों का सोसन कर सरकार की जेब भरना महज एक नौटंकी के सिवा और कुछ नही है।