Wednesday, June 24, 2020

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आदर्श ग्राम डोमा में किया गया अखण्ड कीर्तन का आयोजन...

अखण्ड कीर्तन डोमा
अखण्ड कीर्तन डोमा
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आदर्श ग्राम डोमा में किया गया अखण्ड कीर्तन का आयोजन...

Bakhtiyarpur :- बख्तियारपुर प्रखंड के आदर्श ग्राम डोमा में दो दिवसीय अखण्ड कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमे लगातार 24 घंटे तक "हरे राम हरे राम , राम राम हरे हरे , हरे कृष्ण हरे कृष्ण , कृष्ण कृष्ण हरे" मंत्र का उच्चारण किया जाता है। जिसकी शुरुआत बीते दिन सोमवार को संध्या 3:30 बजे किया गया था। और इसका समापन 24 घंटे बाद कार्तिक पूर्णिमा को संध्या 3:30 बजे किया जाएगा। साथ ही इस अखण्ड कीर्तन में दो दिवसीय रामायण का पाठ भी किया जाता है। जो मंत्र उच्चारण के समयानुसार ही लगातार 24 घंटो तक पढ़ा जाता है। इस भक्तिमय आयोजन की शुरुआत होते ही पूरा इलाका और आस पास के गाँव लाउडस्पीकर से निकलने बाला मंत्र उच्चारण से  भक्तिमय हो गया। वही अपने अपने घरेलू कामों में मशगूल लोग भी लाउडस्पीकर से निकलने वाली मंत्र उच्चारण के साथ अपने मुख से भी मंत्र उच्चारण बोलकर राग से राग मिलाने लगते है।


ग्रामीणों के अनुसार इस तरह के अखण्ड कीर्तन का आयोजन हर साल कार्तिक माह के पूर्णिमा से एक दिन पहले किया जाता है, और इसका समापन कार्तिक मास के पूर्णिमा को किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस तरह के अखण्ड कीर्तन का आयोजन करने से जितनी दूर तक लाउडस्पीकर से मंत्र उच्चारण की आवाज जाती है, उतने दूर तक के इलाके में सामाजिक स्तर पर साल भर तक किसी तरह की छति या अनहोनी हटना नही होता है। वही इस आयोजन में गांव के लोग निस्वार्थ भाव से हाथ बटाते है और सहयोग करते हैं। इस अखण्ड कीर्तन में गाँव की महिलाये भी निर्धारित समय के अनुसार मंत्र उच्चारण में सामिल होकर भक्ति रस का आनन्द लेती हैं। और मंडप के चारो ओर घूम घूम कर "हरे राम हरे राम , राम राम हरे हरे , हरे कृष्ण हरे कृष्ण , कृष्ण कृष्ण हरे हरे" मंत्र का उच्चारण करती है।