घोसवरी भारत गैस गोदाम |
Bakhtiyarpur आज बुधबार की सुबह करीब ग्यारह बजे बख्तियारपुर के घोसवरी में रसोई गैस लेने आये भारत गैस के उपभोक्ताओं ने सड़क को जाम कर दिया। गैस की किल्लत से परेशान होकर उपभोक्ताओं ने पुरानी NH30 सड़क को घोसवरी भारत गैस गोदाम के सामने जाम कर यातायात को वाधित कर दिया। सड़क किनारे पड़े पेड़ की डाल और मोटे पाइप को बीच सड़क पर लाकर रख दिया गया था। जिससे आने जाने बाली वाहनों को सड़क पर ही रुकना पड़ा। सड़क जाम होने से यातायात कुछ समय के लिए बाधित हो गया। लेकिन मौके पर पहुँचे बख्तियारपुर थाना को देखकर जाम करने बाले उपभोक्ता भीड़ में सामिल होकर अपनी पहचान को छुपाने लगे। प्रशासन ने बीच सड़क पर रखे पाइप को हटाकर यातायात को चालू किया।
वही उपभोक्ताओं के अनुसार उन्हें गैस लेने के लिए लम्बी कतार में घंटो तक खड़ा रहना पड़ता है। कई उपभोक्ताओं को तो घंटों कतार में खड़ा रहने के बाबजूद भी गैस नही मिल पाता है। क्योंकि उनका नम्बर आने से पहले ही टंकी खत्म हो जाता है और उन्हें खाली टंकी लेकर बापस जाना पड़ता है। गैस लेने के लिए इतना ज्यादा भीड़ रहता है कि कतार गोदाम से लेकर बाहर सड़क तक चला आता है। इस बारिस के मौसम में जलावन नही मिलने से ज्यादातर लोग खाना बनाने के लिए गैस चूल्हा का ही उपयोग करते है। ऐसे में गैस की किल्लत उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बन गया है। वही उज्वला योजना के तहत दिए गए गैस चूल्हा से रसोई गैस के इस्तेमाल में वृद्धि हुआ है। साथ ही अभी रसोई गैस की जितनी खपत हो रही है उसके अनुसार आपूर्ति नही किया जा रहा है। जिससे उपभोक्ताओं को समयानुसार रसोई गैस नही मिल पाता है। और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है।