पटना में आफत की बारिस के बाद इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप में लगा आग, जोरदार धमाका के साथ टंकी हुआ ब्लास्ट...
पटना इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप में लगा आग |
Patna पटना में आफत की बारिस के बाद शहर में जल जमाव हो गया है। वही गंगा नदी भी उफान पर है। जिससे जमे हुए पानी को निकालना बहुत मुश्किल हो गया है। पानी को जमे हुए चार पाँच दिन हो गया है। ऐसे में पानी से बदबू भी आने लगा है। वहाँ रह रहे लोगो को घर से निकलना मुश्किल हो गया है। मजबूरी में लोग अपने ही घरों में कैद हो गए है। जल जमाव होने के कारण वहाँ की बिजली सेवा भी बंद कर दिया गया है। बीते दिन मंगलवार की शाम करीब छः बजे राजेन्द्र नगर नाला रोड के पास दिनकर चौराहा इलाके में बिजली सेवा चालू की गई। जल जमाव होने के कारण बिजली के खम्भे से चिंगारी निकलने लगा। जिससे वहाँ स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प में आग लग गया।
बताया जाता है कि उस पेट्रोल पंप में तीन चार दिन पहले से ही पेट्रोल का रिसाव हो रहा था। लेकिन जल जमाव होने के कारण उसे ठीक नही किया जा सका। पेट्रोल का रिसाव जमे पानी में आकर मिल रहा था। जब बिजली के खम्भे से चिंगारी निकलकर नीचे पानी में गिरा तो पानी में भी आग लग गया। आग पानी से फैलते हुए उस जगह पहुँच गया जहाँ से पेट्रोल का रिसाव हो रहा था। और देखते देखते वहाँ लगे तीन नोजल को अपनी चपेट में ले लिया। साथ ही वहाँ पर एक ई रिक्सा और एक छोटा टैंकर भी खड़ा था वह भी आग की चपेट में आ गया। आग इतना भयानक हो गया था कि जोरदार धमाका के साथ टंकी भी ब्लास्ट कर गया। वही कुछ दूरी पर खड़ी एक महिला यह सब देखकर बेहोश होकर गिर गई। जिसे कुछ लोगों ने उठाकर अस्पताल पहुँचाया। इस घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गया। जिसमें दो लोगों को घायल होने की सूचना मिला है।