Wednesday, June 24, 2020

खुल गया पटना में देश का पहला खादी मॉल, जिसका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उदघाटन...

खुल गया पटना में देश का पहला खादी मॉल, जिसका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उदघाटन...
खादी मॉल का उद्घाटन करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
खादी मॉल का उद्घाटन करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
Patna :- पटना गाँधी मैदान के पूर्वी छोड़ पर स्थित भारत के सबसे पहला और सबसे बड़ा खादी मॉल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 05 नवम्बर को उदघाटन किया। हालांकि इसका उदघाटन पहले ही होने बाला था, लेकिन कुछ कारणों की वजह से उदघाटन होने में देरी हो गई। इस मौके पर CM नीतीश कुमार ने फीता काटकर एवं शिलापट का अनावरण कर उदघाटन किया। उन्होंने टच स्क्रीन के माध्यम से खादी मॉल के विभिन्न तलों पर लगाये गए समानों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खादी मॉल में लगाये गए बापू की प्रतिमा को मालार्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उद्योग मंत्री श्याम रजक, बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रबंधक रविशंकर श्रीवास्तव और कई अन्य नेता मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मॉल का नाम भले ही खादी मॉल है, लेकिन इस मॉल में हर तरह के समान उपलब्ध है। यहाँ मशीनों के साथ साथ हाथों से बनाये गए प्रतिदिन उपयोग में आने वाले बस्तुओं को भी रखा गया है जो काफी अच्छी क्वालिटी के है। और मुझे उमीद है कि जनता इसे खूब पसंद करेंगी। आपको बताते चलें कि यह खादी मॉल आम जनता के लिए खोला गया है। जिसमें खादी से बने कपड़ों और पोशाक के साथ अन्य परिधानों को भी रखा गया है। जिससे ग्राहक को कही और जाने की जरूरत न पड़े। इस खादी मॉल में पुरुषों के साथ साथ महिलाओं की परिधानों का भी ख्याल रखा गया है। साथ ही इस खादी मॉल के ऊपर बाले तल्ले पर खाने पीने की भी व्यवस्था की गई है। जिसमें आप देशी व्यंजनों के साथ फास्टफूड, नूडल्स इत्यादि का भी लुप्त उठा सकते हैं।