Wednesday, June 24, 2020

नाली निकासी के लिए सड़क के बीचोबीच किया गड्ढा, पानी का पाइप लाइन टूटा, चार पाँच दिनों तक यातायात बाधित...

नाली निकासी के लिए सड़क के बीचोबीच किया गड्ढा, पानी का पाइप लाइन टूटा, चार पाँच दिनों तक यातायात बाधित...
JCB मशीन से सड़क पर गड्ढा करते हुए
JCB मशीन से सड़क पर गड्ढा करते हुए
Bakhtiyarpur :- बख्तियारपुर प्रखंड के मोगलपुरा पंचायत के करौता बिगहा पर गाँव में बुधवार की सुबह नाली का पानी निकासी के लिए सड़क के बीचोबीच जेसीबी मशीन से गड्ढा किया गया। जिससे डोमा गाँव की ओर जा रहे पानी का पाइप लाइन टूट गया। पाइप लाइन टूटने से डोमा गाँव में जा रहा पानी रुक गया। जिससे ग्रामीणों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। और वही लाखों लीटर पानी बर्वाद हो रहा है। ग्रामीणों के अनुसार अब पाइप लाइन को बनाने की कोई उमीद नही है। साथ ही गड्ढा खोदने के दौरान कई पंचायतों में जो रहे वाईफाई का केवल भी टूट गया है। जिससे पंचायत भवन और CSC में इंटरनेट सेवा बाधित हो गया है। 

ग्रामीणों ने इस सब के पीछे लापरवाही ढंग से काम करवाने का आरोप लगाया। और कहा कि बिना किसी के इजाजत से सड़क के बीचोबीच गड्ढा कर दिया गया है। जिससे इस तरह का समस्या उत्पन्न हुआ है। आपको बताते चलें कि पुरानी NH30 सड़क को फोर लेन से जोड़ने वाली बख्तियारपुर के बाद यही एक मात्र अच्छी सड़क है। जिससे रोजाना सैकड़ों वाहन यहाँ से गुजरता है। जिसे अब वापस जाना पड़ रहा है। जिससे वाहन चालकों को भी परेशानी हो रहा है। वही वाहन चालक वापस जाते समय लापरवाही ढंग से काम करवा रहे लोगों को मन ही मन गाली देना नही भूलते है।
टूटा हुआ पानी का पाइप लाइन
टूटा हुआ पानी का पाइप लाइन