शराब कारोबारियों की खैर नही, गुप्तेश्वर पाण्डेय के साथ बैठक कर नीतीश कुमार ने बनाया मास्टर प्लान... |
शराब कारोबारियों की खैर नही |
Patna :- बीते दिन शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अने मार्ग स्थित संकल्प में मद्य निषेध से संबंधित उच्चस्तरीय बैठक कर समीक्षा किया। जिसमें मद्य निषेध, उत्पादन एवं निबंधन विभाग द्वारा वर्तमान स्थिति और पिछले छह महीने की स्थिति का तुलनात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया। उस रिपोर्ट में शराब के अबैध धंधे में सामिल कारोबारियों पर की गई कार्रवाई, इस संबंध में दोषी पाये गए पुलिसकर्मियों पर की गई कार्रवाई एवं गिरफ्तारी, जिला स्तरीय शराब की जब्ती का ब्योरा और अन्य राज्यों से बिहार आने वाली शराब की खेप एवं उसकी जब्ती का ब्यौरा दिया गया था। साथ ही मद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा यह भी बताया गया कि सरफेन डॉग (सूंघकर अपराधियों को पकड़ने बाला कुत्ता) एवं सी सी टी वी कैमरे की मदद से शराब कारोबारियों पर निगरानी रखा जा रहा है। इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ बातचीत करके कई फैसले लिये।
समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि शराब बंदी कानून से समाज मे बहुत बड़ा सुधार हुआ है। इसे और बेहतर बनाने के लिए शराब के धंधे में जुड़े कारोबारियों और इसके उपयोग करने बालों पर जितनी जल्दी हो सके कार्रवाई होनी चाहिए। इसके लिए उन लोगों पर कड़ी निगरानी रखने की जरूरत है। इस तरह की सूचना मिलने पर पदाधिकारी निर्धारित समय के अनुसार कितनी देर में कार्रवाई करते है, इस पर भी निगरानी रखने की जरूरत है। जिससे सूचना देने बाले को भी लगे कि इस मामले में कानून को किसी तरह का समझौता बर्दास्त नही है। नीचे से ऊपर तक के अधिकारियों को ऐसे मामले में जबाब देना होगा। शराब बंदी को स्थाई रूप से कारगर बनाये रखने के लिए समय समय पर अभियान चलाने की आवश्यकता है। सभी थानों में शपथ पत्र लिया गया है, जिससे उस इलाके में शराब का अबैध कारोबार न हो सके। इसका पालन हो रहा है या नही इस पर भी नजर रखने की जरूरत है। इस तरह की उच्चस्तरीय बैठक होने के बाद देखना दिलचस्प होगा कि अबैध रूप से हो रहे शराब का कारोबार में कितनी कमी आती है या फिर यह मात्र एक दिखावा है।
|
अधिकारियों के साथ बैठक करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार |