 |
शहीद जवान कमलेश कुमार |
आपको बताते चलें कि शहीद जवान कमलेश कुमार बीते दिन शुक्रवार को भारत पाकिस्तान सीमा पर जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में शहीद हो गए थे। शनिवार को उनका पार्थिक शरीर दानापुर कैंट में रखा गया था। जहाँ उन्हें सेना के जवानों और अधिकारियों द्वारा श्रद्धांजलि दिया गया। बताया यह जा रहा है कि पटना एयरपोर्ट पर जब इनका पार्थिक शरीर आया था। तब वीरगति को प्राप्त इस वीर जवान को बिहार सरकार का कोई भी मंत्री या पुलिस अधिकारी उन्हें दो फूल चढ़ाने भी नही आया था। वैसे भी इस सरकार से उमीद ही क्या कर सकते है। जब हाल ही में बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के अंतिम संस्कार में 22 राइफल से सलामी दिया जा रहा था, तो उसमें एक भी राइफल से फायर नही हुआ और यह सब कुछ CM नीतीश कुमार के सामने हो रहा था।
 |
शहीद जवान कमलेश कुमार अंतिम विदाई में भीड़ |
शहीद जवान कमलेश कुमार का पार्थिक शरीर आज रविवार को दानापुर से पुरानी NH30 फतुहा खुसरूपुर के रास्ते होते हुए उनके निवास स्थान बख्तियारपुर लखनपुरा लाया गया। इस वीर जवान की अंतिम विदाई में हजारों की संख्या में लोग सामिल हुए। इतना ज्यादा भीड़ था कि सड़क एक डेढ़ किलोमीटर तक पूरी तरह से भर गया था। वही रास्ते भर हर चौक चौराहे पर शहीद जवान कमलेश कुमार को एक झलक देखने के लिए लोग इकट्ठा होकर खड़े थे। रास्ते मे पड़ने वाले स्कूलों के बच्चे लम्बी लाइन में खड़े होकर वीर जवान शहीद कमलेश कुमार अमर रहे का नारा लगा रहे थे। बच्चे, बुड्ढे , जवान सभी अपने अपने घरों से निकल कर शहीद जवान कमलेश कुमार को एक झलक देखने के लिए सड़क पर आ गए थे। आज शहीद जवान कमलेश कुमार का दाहसंस्कार उनके निवास स्थान लखनपुरा गंगा नदी में किया जाएगा।