Wednesday, June 24, 2020

नीतीश कुमार ने विधान परिषदों को पटना में दिया नया घर, विधायकों को मिलेगा डुप्लेक्स...

नीतीश कुमार ने विधान परिषदों को पटना में दिया नया घर, विधायकों को मिलेगा डुप्लेक्स...
शिलापट का अनावरण करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
शिलापट का अनावरण करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
Patna :- बीते दिन सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधान परिषद के सदस्यों को आवास योजना के तहत पटना में दिया नया घर। इस योजना के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 55 बिहार विधान परिषद के सदस्यों को पटना के आर ब्लॉक दीघा रोड के पास बने नए घरों की चाभियाँ सौंपी। जिसमे 75 नये घरों का निर्माण किया जाना है बाकी बचे घरों का निर्माण कार्य पूरा किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवनिर्मित घरों का निरीक्षण करके शिलापट का अनावरण किया।

वही विधायकों के लिए डुप्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य अगले साल जून तक पूरा हो जायेगा। भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लगभग 18 एकड़ और 450 करोड़ रुपये की लागत से 75 डुप्लेक्स बनाये जायेंगे। जिसमें से 55 डुप्लेक्स का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। और बाकी बचे डुप्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है। वही इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सुशील मोदी और कई बड़े नेता मौजूद थे।