एक अछार जोरदार बारिश में भींग गया बख्तियारपुर में रावण दहन के लिए बनाया गया पुतला...
|
रावण दहन बख्तियारपुर |
बख्तियारपुर में रावण दहन पिछले कई बर्षो से श्रीराम मंदिर के पास किया जाता है। जिसे देखने के लिए आस पास के इलाके से हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा होते है। लेकिन इस बार रावण दहन होने से पहले ही करीब चार बजे जोरदार बारिश होने से रावण का बनाया गया पुतला भींग गया। वही बारिश का असर बख्तियारपुर के आस पास ही देखा गया है। बरियारपुर के बाद बारिश का असर नही है। रावण का पुतला भींगने के बाबजूद भी लोगों में रावण दहन देखने की इच्छा कम नहीं हुआ है। और भाड़ी संख्या में लोगों का भीड़ इकट्ठा हो रहा है। भींगे हुए रावण के पुतले को ठीक किया जा रहा है। और उमीद लगाया जा रहा है कि अपने निर्धारित समय पर रावण दहन किया जाएगा।