Wednesday, June 24, 2020

एक अछार जोरदार बारिश में भींग गया बख्तियारपुर में रावण दहन के लिए बनाया गया पुतला...

एक अछार जोरदार बारिश में भींग गया बख्तियारपुर में रावण दहन के लिए बनाया गया पुतला...
Ravan Dahan Bakhtiyarpur
रावण दहन बख्तियारपुर
बख्तियारपुर में रावण दहन पिछले कई बर्षो से श्रीराम मंदिर के पास किया जाता है। जिसे देखने के लिए आस पास के इलाके से हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा होते है। लेकिन इस बार रावण दहन होने से पहले ही करीब चार बजे जोरदार बारिश होने से रावण का बनाया गया पुतला भींग गया। वही बारिश का असर बख्तियारपुर के आस पास ही देखा गया है। बरियारपुर के बाद बारिश का असर नही है। रावण का पुतला भींगने के बाबजूद भी लोगों में रावण दहन देखने की इच्छा कम नहीं हुआ है। और भाड़ी संख्या में लोगों का भीड़ इकट्ठा हो रहा है। भींगे हुए रावण के पुतले को ठीक किया जा रहा है। और उमीद लगाया जा रहा है कि अपने निर्धारित समय पर रावण दहन किया जाएगा।