Wednesday, June 24, 2020

लूट के 55 किलो सोना में से बख्तियारपुर में 8 किलो सोना बरामद...

बख्तियारपुर में लूट का 10 किलो सोना बरामद
चम्पापुर में छापेमारी के दौरान पुलिस टीम
Bakhtiyarpur :- बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चम्पापुर गाँव मे हाजीपुर के मुथूट फाइनेंस कंपनी से लुटे गये 55 किलो सोना में से 8 किलो सोना बरामद किया गया। 10 दिसम्बर की सुबह हाजीपुर पुलिस पहले से ही गिरफ्तार किये गए एक अपराधी को लेकर बख्तियारपुर पहुँची। और बख्तियारपुर थाना की मदद से हाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर चम्पापुर गाँव में रिटायर्ड फौजी रामधीन राय के घर मे छापा मारकर 8 किलो सोना बरामद किया। बरामद किये गए सोना को चावल के ड्रम में छुपाकर रखा गया था जिसे पुलिस ने कड़ी मश्कत के बाद ढूंढ लिया। इस मामले में पुलिस ने एक महिला को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है। जो उसी मकान में किराए पर रहती है। 

इस दौरान सुबह सुबह पुलिस को देखकर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला की यह मकान अपराधी किश्म के लोगों का पनाहगाह बना हुआ था। और इस मकान में आये दिन अपराधियों का आना जाना लगा रहता था। आपको बताते चलें कि वैशाली जिला के हाजीपुर में 23 नवम्बर को मुथूट फाइनेंस कंपनी से करीब 55 किलो सोना की लूट हुई थी। जिसमे पुलिस विभाग के स्पेशल टीम ने कई जगहों पर छापेमारी किया और छानबीन कर लुटेरों को गिरफ्तार किया। उन्ही गिरफ्तार लुटेरों के निशानदेही पर हाजीपुर पुलिस उसे लेकर छापा मारने के लिए यहाँ आई थी।
चम्पापुर में ग्रामीणों की भीड़
ग्रामीणों की भीड़